पूर्वोत्तर को विकास का हब बनाने के लिए काम कर रहा केंद्र : शेखावात

By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:55 IST2021-09-17T22:55:56+5:302021-09-17T22:55:56+5:30

Center working to make Northeast a hub of development: Shekhawat | पूर्वोत्तर को विकास का हब बनाने के लिए काम कर रहा केंद्र : शेखावात

पूर्वोत्तर को विकास का हब बनाने के लिए काम कर रहा केंद्र : शेखावात

गुवाहाटी, 17 सितंबर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर को विकास का केंद्र बनाना चाहती है।

शेखावत ने असम के तेजपुर में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जल और भूमि प्रबंधन संस्थान (नेरीवाल्म) का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समय पर प्रगति सुनिश्चित करके पूर्वोत्तर क्षेत्र को मजबूत करना है।

उन्होंने कहा, ''सरकार का दृष्टिकोण पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में विकास को गति देना और इसे पूरे देश को आगे ले जाने के लिए विकास का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने का काम शुरू किया है और इसलिए केंद्रीय मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों के काम की समीक्षा करने के लिए अक्सर यहां आ रहे हैं।”

नेरीवाल्म में बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी संगठनों के कार्यों की समीक्षा की गयी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेखावत के साथ असम के आवास, शहरी मामलों और सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल भी तेजपुर गए थे।

शेखावत ने कहा कि उन्होंने जल संरक्षण के संबंध में सभी आठ राज्यों के मंत्रियों और हितधारकों के साथ 12 घंटे की मैराथन बैठक की और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center working to make Northeast a hub of development: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे