लाइव न्यूज़ :

फोन की निगरानी, टैप करने के लिए कानून और प्रक्रिया के बारे में केंद्र ब्योरा दे: उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: August 31, 2021 18:53 IST

Open in App

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार को उस जनहित याचिका पर ‘‘विस्तृत हलफनामा’’ दाखिल करने की अनुमति दी जिसमें अधिकारियों द्वारा नागरिकों की ‘‘निगरानी’’ का आरोप लगाया गया है। अदालत ने फोन की निगरानी और टैप किए जाने के संबंध में प्रक्रिया का विवरण मांगा है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने मामले को 30 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए कहा, ‘‘केंद्र को विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का समय दिया जाता है। फोन की निगरानी और टैप करने के लिए लागू कानून और प्रक्रिया के बारे में केन्द्र विस्तार से बताएं।’’ पीठ दो संगठनों की एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में दावा किया गया है कि केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली (सीएमएस), नेटवर्क ट्रैफिक एनालिसिस (नेत्र) और नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नेटग्रिड) जैसे निगरानी कार्यक्रमों से नागरिकों के निजता के अधिकार को ‘‘खतरा’’ है। सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) और सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर (एसएफएलएस) की याचिका में कहा गया है कि ये निगरानी प्रणाली केंद्र और राज्य की कानून लागू करने वाली एजेंसियों को सभी दूरसंचार को रोकने और निगरानी करने की अनुमति देती है जो कि लोगों के निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। गैर सरकारी संगठनों की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अदालत से उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक समिति गठित करने का आग्रह किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि ‘‘सरकार क्या कर रही है’’ और वर्तमान मामले में सरकार का जवाब ‘‘अपूर्ण’’ है। भूषण ने कहा, ‘‘उन्होंने एक हलफनामा दायर कर कहा है कि सब कुछ कानून के अनुसार है। सरकार का जवाब अपूर्ण है।’’ भूषण ने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर द्वारा कथित लक्षित निगरानी का मुद्दा शीर्ष अदालत के समक्ष विचाराधीन है और मौजूदा याचिका में फोन टैपिंग से आगे का मुद्दा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सभी निगरानी गतिविधियां कानून के अनुसार और अपेक्षित अनुमति के साथ की जा रही हैं। मेहता ने अदालत से कहा, ‘‘यह जनहित का मुद्दा नहीं है। मैं इसे देखूंगा और हलफनामा दाखिल करूंगा। हमें (याचिका में) जो भी महत्वपूर्ण लगेगा, हम उसका जवाब देंगे। अन्य बातों को हम नजरअंदाज कर देंगे।’’ केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि किसी भी एजेंसी को तीन निगरानी कार्यक्रमों यानी सीएमएस, नेत्रा और नेटग्रिड के तहत किसी भी संदेश या सूचना को ‘‘इंटरसेप्शन या मॉनिटरिंग अथवा डिक्रिप्शन’’ के लिए कोई व्यापक अनुमति नहीं दी गई है। सरकार ने निगरानी प्रणाली की आवश्यकता का बचाव करते हुए कहा कि ‘‘आतंकवाद, कट्टरता, साइबर अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी से देश के लिए गंभीर खतरों को कम या नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’’ इसलिए, ‘‘तेजी से’’ कार्रवाई योग्य खुफिया सूचनाओं के संग्रह के लिए एक मजबूत तंत्र होना जरूरी है। दोनों संगठनों ने दलील दी है कि मौजूदा कानूनी ढांचे के तहत राज्य एजेंसियों द्वारा जारी किए गए ‘‘टैप और निगरानी आदेशों को अधिकृत और समीक्षा करने के लिए ‘‘निरीक्षण तंत्र अपर्याप्त’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

भारतपति क्रूरता साबित करने में नाकाम और दहेज उत्पीड़न आरोपों को ठीक से खारिज नहीं कर पाया, दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला

बॉलीवुड चुस्कीसंजय कपूर संपत्तिः 30,000 करोड़ रुपये?, सारी संपत्ति पत्नी को देना ‘स्वस्थ परंपरा’, पत्नी प्रिया कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, करिश्मा कपूर के बच्चों ने पेंच फंसाया?

क्राइम अलर्टरिश्वत का पैसा शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाया तो अपराध से अर्जित आय माना जाएगा, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-धन शोधन अपराध

भारतसहकर्मी की पत्नी से ‘अवैध संबंध’, मोबाइल, सोने का लॉकेट और ड्रेस उपहार में क्यों दी?, पति की अनुपस्थिति में घर जाना, बीएसएफ अधिकारी की बर्खास्तगी बरकरार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो