मोदी सरकार ने रक्षा बंधन पर दिया तोहफा; गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता, जानें उज्जवला योजना पर कितनी छूट

By अंजली चौहान | Updated: August 29, 2023 16:41 IST2023-08-29T15:51:12+5:302023-08-29T16:41:04+5:30

इस साल की शुरुआत में मार्च में, आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी थी।

Center Government is giving subsidy of Rs 200 in gas cylinder, women will get gift under Ujjwala scheme | मोदी सरकार ने रक्षा बंधन पर दिया तोहफा; गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता, जानें उज्जवला योजना पर कितनी छूट

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकेंद्र सरकार ने राखी-ओणम पर महिलाओं को दिया तोहफा उज्जवला योजना के तहत 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी सामान्य सिलेंडर पर 200 की सब्सिडी मिलेगी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा गृहणियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया गया है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी पर मुहर लगी है। सिलेंडर के बढ़ते दामों के बीच ये खबर लोगों के लिए राहत लेकर आई है। 

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा  लोगों को 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। नए विकास के बाद घरेलू एलपीजी की कीमतें 200 रुपये प्रति सिलेंडर तक कम हो सकती हैं। वहीं, उज्जवला योजना पर 400 की छूट मिलेगी।

रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया जिसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया है। 

उज्जवला योजना के तहत 400 की सब्सिडी 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा कि की उज्जवला योजना के तहत मोदी सरकार ने महिलाओं को राखी का तोहफा दिया है। जहां आम सिलेंडर पर 200 रुपये की छूट दी गई है वहीं, उज्जावला योजना के तहत आने वाले सिलेंडरों को 400 की छूट दी गई है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गैस सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को पीएम ने उपहार दिया है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त सब्सिडी से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा और यह आज से लागू होगी।

पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को उनके खाते में प्रति एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। केंद्र सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्जवला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे कुल पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

उन्होंने कहा, "2023-24 के लिए प्रति एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का वित्तीय प्रभाव 7,680 करोड़ रुपये होगा।"

इसके अलावा, कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन को मंजूरी दी।

एलपीजी की कीमतों में पिछले कुछ समय से कटौती नहीं देखी गई है, हालांकि कच्चे माल की कीमतें हाल ही में देखी गई ऊंचाई से कम हो गई हैं। तेल विपणन कंपनियों द्वारा जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

Web Title: Center Government is giving subsidy of Rs 200 in gas cylinder, women will get gift under Ujjwala scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे