ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करे केंद्र : प्रमुख विपक्षी नेता

By भाषा | Published: May 2, 2021 06:44 PM2021-05-02T18:44:34+5:302021-05-02T18:44:34+5:30

Center ensures uninterrupted supply of oxygen and free immunization: key opposition leaders | ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करे केंद्र : प्रमुख विपक्षी नेता

ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करे केंद्र : प्रमुख विपक्षी नेता

नयी दिल्ली, दो मई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति तथा देश भर में मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित करे।

सोनिया गांधी, देवगौड़ा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाकपा महासचिव डी राजा और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की ओर से संयुक्त बयान जारी कर यह मांग की गई है।

इन नेताओं ने कहा, ‘‘जब हमारे पूरे देश में महामारी नियंत्रण से बाहर जा चुकी है तो हम केंद्र सरकार का आह्वान करते हैं कि वह सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार का आह्वान करते हैं कि वह पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित करेगी। टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन का इस्तेमाल इसके लिए होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center ensures uninterrupted supply of oxygen and free immunization: key opposition leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे