केंद्र राज्य में उपलब्ध ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर नहीं भेजे : पश्चिम बंगाल

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:42 IST2021-04-23T22:42:14+5:302021-04-23T22:42:14+5:30

Center does not send available oxygen to other places: West Bengal | केंद्र राज्य में उपलब्ध ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर नहीं भेजे : पश्चिम बंगाल

केंद्र राज्य में उपलब्ध ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर नहीं भेजे : पश्चिम बंगाल

कोलकाता, 23 अप्रैल कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग में हो रही वृद्धि के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर राज्य में उपलब्ध जीवन रक्षक गैस को दूसरे राज्यों में नहीं भेजने की मांग की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने यह पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न संयंत्रों में उत्पादित 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को आवंटित किए जाने के बाद लिखा है।

स्वास्थ्य विभाग ने 22 अप्रैल को लिखे पत्र में मरीजों की मौजूदा संख्या और संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के दौर का हवाला देते हुए कहा कि अगले कुछ हफ्तों में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन की मांग मोटे तौर पर 450 मीट्रिक टन तक पहुंचने का अनुमान है।

पत्र में कहा गया, ‘‘इसलिए तरल ऑक्सीजन का राज्य के बाहर किए गए मौजूदा आवंटन से यहां कोविड-19 मरीजों का इलाज बाधित होगा। इसी के साथ राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है कि वह राज्य की जरूरत पर विचार करे और यहां उपलब्ध ऑक्सीजन को कहीं और नहीं भेजे।’’

अधिकारी ने बताया कि इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए सोमवार से कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि हवाई यात्रियों को यात्रा से अधिकतम 72 घंटे पहले की गई आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

राज्य सरकार केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना से पश्चिम बंगाल आने वाले यात्रियों के लिए पहले ही कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करने को अनिवार्य बना चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center does not send available oxygen to other places: West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे