केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में दो पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की मंज़ूरी दी
By भाषा | Updated: May 24, 2021 12:59 IST2021-05-24T12:59:42+5:302021-05-24T12:59:42+5:30

केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में दो पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की मंज़ूरी दी
ईटानगर, 24 मई केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश में दो पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की मंज़ूरी दे दी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इस संयंत्र को डीआरडीओ द्वारा नहारलगुन के तोमो रिबा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान (टीआरआईएचएमएस) में और वेस्ट कामेंग जिले के तेंगा में लगाया जाएगा। इसकी स्थापना प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष के तहत की जाएगी।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अरुणाचल प्रदेश को बड़ी मदद मिलने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नहारलगुन के टीआरआईएचएमएस और वेस्ट कमांग ज़िले के तेंगा में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को लगाने की मंजूरी दे दी है। इसे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष के तहत स्थापित किया जाएगा और इससे कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद मिलेगी।’’
इस पूर्वोत्तर राज्य को विश्व स्वास्थ्य संगठन से शनिवार को 150 ऑक्सीजन सांद्रक की खेप मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।