केंद्र ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण केरल, महाराष्ट्र के लिए टीम तैनात करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 2, 2021 12:44 IST2021-02-02T12:44:42+5:302021-02-02T12:44:42+5:30

Center announces deployment of team for Kerala, Maharashtra due to increase in Kovid-19 cases | केंद्र ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण केरल, महाराष्ट्र के लिए टीम तैनात करने की घोषणा की

केंद्र ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण केरल, महाराष्ट्र के लिए टीम तैनात करने की घोषणा की

नयी दिल्ली, दो फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण केरल और महाराष्ट्र के लिए दो बहु-विषयक टीम तैनात करने का फैसला किया है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में से करीब 70 प्रतिशत मरीज इन दो राज्यों से हैं। केंद्र की टीम कोरोना वायरस से निपटने में राज्य के स्वास्थ्य प्राधिकारों की मदद करेगी।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसे वक्त जब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण और मृत्यु के मामले घट रहे हैं, केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘वर्तमान में इन दोनों राज्यों में देश के करीब 70 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में 44,944 मरीज जबकि केरल में 69,456 मरीज उपचाराधीन हैं।

महाराष्ट्र के लिए बनायी गयी टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली के विशेषज्ञ भी होंगे।

केरल के लिए बनायी गयी टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय, तिरुवनंतपुरम और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली के विशेषज्ञ होंगे।

टीम जमीनी हालात का जायजा लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ निकटता से काम करेगी और संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के बारे में सुझाव देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center announces deployment of team for Kerala, Maharashtra due to increase in Kovid-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे