केंद्र और राज्य ने किसानों के साथ छल किया: अजय राय

By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:44 IST2021-12-24T16:44:47+5:302021-12-24T16:44:47+5:30

Center and state cheated farmers: Ajay Rai | केंद्र और राज्य ने किसानों के साथ छल किया: अजय राय

केंद्र और राज्य ने किसानों के साथ छल किया: अजय राय

वाराणसी, 24 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने शुक्रवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छल करने तथा उनकी जमीन को प्रशासन के बल पर हड़पने का आरोप लगाया।

उन्होंने बाबतपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि करखियांव में जिस दुग्ध संयंत्र का कल प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, उसके लिए ली गई जमीन का अब तक सिर्फ चार किसानों को ही मुवावजा मिला है और 101 किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है।

राय ने कहा कि उन्होंने वास्तविक ‘डीड’ निकलवाई है, जिसमें सारा कुछ स्पष्ट रूप से लिखा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संयंत्र के संदर्भ में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने किसानों के हक में फैसला दिया, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने बिना मुआवजा दिए पुलिसिया बल पर किसानों की जमीन ‘‘हड़पकर’’ जबरन यह संयंत्र लगवाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के करखियांव में डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center and state cheated farmers: Ajay Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे