लाइव न्यूज़ :

बहू ने लगाया रिटायर जज पर जानवरों की तरह पीटने का आरोप, जारी किया वीडियो

By भाषा | Updated: September 22, 2019 06:11 IST

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। उनसे सीसीटीवी फुटेज साझा करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमें पहले भी बताया था कि उनके पास वीडियो साक्ष्य है... अगर वह मिलता है तो, वह अतिरिक्त साक्ष्य होगा।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला का आरोप है कि वह 2012 में न्यायाधीश के पुत्र वशिष्ट के साथ विवाह के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ना झेल रही है।उसने पति द्वारा तलाक मांगे जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।

मद्रास उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त एक न्यायाधीश और उनके परिवार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वे लोग कथित तौर पर अपनी बहू की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो के सामने आने से कुछ ही महीने पहले सिंधू शर्मा की शिकायत पर न्यायाधीश और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। 

हैदराबाद और मद्रास उच्च न्यायालय मे न्यायाधीश रह चुके एन. राममोहन राव की बहू सिंधू का कहना है कि उसने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर इसलिए साझा की है क्योंकि इसे देखे बिना कोई उसका यकीन नहीं करता। 

महिला का कहना है कि अपने दोनों बच्चों के कारण वह अभी तक पति के वापस लौटने का इंतजार कर रही थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सिंधू से उक्त सीसीटीवी फुटेज पुलिस के साथ साझा करने को कहा गया है। इस वीडियो में दो व्यक्ति एक महिला को पीटते और कमरे के भीतर खींचते नजर आ रहे हैं, वहीं एक अन्य महिला उसपर बुरी रह चिल्ला रही है। 

शर्मा का आरोप है कि वह 2012 में न्यायाधीश के पुत्र वशिष्ट के साथ विवाह के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ना झेल रही है। उसने पति द्वारा तलाक मांगे जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। 

शर्मा ने कहा, ‘‘आपने उसे (वीडियो) देखा है, वीडियो और बाकी चीजें.... स्पष्ट दिख रहा है कि वे (ससुराल के लोग और पति) कैसे मुझे पीट रहे हैं। मैंने इतना लंबा इंतजार सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैं आशा कर रही थी कि मेरे पति लौटेंगे, मेरे लिये ना सही लेकिन हमारे बच्चों के लिए...’’ 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। उनसे सीसीटीवी फुटेज साझा करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमें पहले भी बताया था कि उनके पास वीडियो साक्ष्य है... अगर वह मिलता है तो, वह अतिरिक्त साक्ष्य होगा। हमने उनसे इसे पुलिस के साथ साझा करने का अनुरोध किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है।’’ 

सिंधू की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस के ‘सेन्ट्रल क्राइम स्टेशन’ ने राव, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ अप्रैल में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया। वशिष्ट के भाई ने कहा कि वह बीमार होने के कारण प्रतिक्रिया देने में असमर्थ हैं। इससे पहले उच्चन्यायालय ने शर्मा को उनके बच्चों की देखरेख का अधिकार सौंपा। उससे पहले दोनों बच्चे राव और उनकी पत्नी के साथ रह रहे थे। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने कुछ गवाहों से पूछताछ की है और न्यायाधीश के बेटे और पत्नी सहित कई लोगों को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने न्यायाधीश राव के मकान की तलाशी लेने के लिए अदालत में अर्जी देकर वारंट जारी करने का अनुरोध किया है।

टॅग्स :क्राइमहाई कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल