सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित
By भाषा | Updated: August 3, 2021 12:42 IST2021-08-03T12:42:13+5:302021-08-03T12:42:13+5:30

सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित
नयी दिल्ली, तीन अगस्त केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणामों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए गए ।’’
कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे।
नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।