दिल्ली शराब नीति मामले की जाँच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंची, सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब

By रुस्तम राणा | Updated: April 14, 2023 18:14 IST2023-04-14T17:39:34+5:302023-04-14T18:14:50+5:30

आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है।

CBI summons Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal on April 16 to question him in the excise policy case | दिल्ली शराब नीति मामले की जाँच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंची, सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब

दिल्ली शराब नीति मामले की जाँच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंची, सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब

Highlightsमामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया गयादिल्ली के सीएम इस पूछताछ में शामिल होंगे, पूछताछ सीबीआई मुख्यालय में सुबह 11 बजे होगीआप ने कहा- केजरीवाल को भ्रष्टाचार पर सवाल करने के लिए सीबीआई का समन भेजा गया

नई दिल्ली: दिल्ली में नई शराब नीति के मामले की जाँच की आँच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुँच गई है। इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने उन्हें शुक्रवार को नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया गया है। दिल्ली के सीएम इस पूछताछ में शामिल होंगे। पूछताछ सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में सुबह 11 बजे होगी। 

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार पर सवाल करने के लिए सीबीआई का समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नोटिस के जरिए आप के राष्ट्रीय संयोजक को धमकाने की कोशिश की गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।

आपको बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारे देश में कई राष्ट्र-विरोधी ताकतें हैं जो देश की प्रगति नहीं चाहती हैं। देश के गरीबों और दलितों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कौन नहीं चाहता है? ... सभी जो नहीं चाहते थे, उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। जिन्होंने जेल भेजा, वे देश के दुश्मन हैं..."

Web Title: CBI summons Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal on April 16 to question him in the excise policy case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे