सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की

By भाषा | Updated: December 10, 2020 23:49 IST2020-12-10T23:49:09+5:302020-12-10T23:49:09+5:30

CBI starts action to seize assets in creation scam case | सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की

सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की

भागलपुर (बिहार), 10 दिसंबर सीबीआई ने बिहार के भागलपुर जिले में सृजन घोटाला मामले में मुख्य आरोपी अमित कुमार और रजनी प्रिया की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

विशेष अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाला मामले में फरार दंपति अमित कुमार और रजनी प्रिया के भागलपुर के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित आवास पर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की।

मामला मनोरमा देवी के एक एनजीओ में सरकारी रकम स्थानांतरित करने से जुड़ा है। मनोरमा देवी की फरवरी 2017 में मौत हो गयी थी।

सीबीआई द्वारा दाखिल आरोप पत्र में मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार और पुत्रवधु रजनी प्रिया समेत 60 से ज्यादा लोगों का नाम शामिल है।

सीबीआई ने एनजीओ के खाते में सरकारी धन हस्तांतरण करने से संबंधित करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले की जांच का जिम्मा अपने हाथों में लिया है ।

इससे पहले, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने मामले की जांच शुरू की थी पर अगस्त 2017 में राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI starts action to seize assets in creation scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे