सीबीआई ने कमलेश प्रजापत मुठभेड़ मामले में दृश्य दोहराया

By भाषा | Published: December 3, 2021 09:01 PM2021-12-03T21:01:25+5:302021-12-03T21:01:25+5:30

CBI repeats scene in Kamlesh Prajapat encounter case | सीबीआई ने कमलेश प्रजापत मुठभेड़ मामले में दृश्य दोहराया

सीबीआई ने कमलेश प्रजापत मुठभेड़ मामले में दृश्य दोहराया

बाड़मेर (राजस्थान), तीन दिसंबर बहुचर्चित कमलेश प्रजापत मुठभेड़ मामले में पिछले करीब छह माह से जांच में जुटी सीबीआई टीम ने शुक्रवार को घटना का दृश्य दोहराया।

इस दौरान मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों को बुलाने के साथ ही घटना के समय जब्त वाहनों और अन्य सामान को भी घटनास्थल पर लाया गया।

गौरतलब है कि इस वर्ष 22 अप्रैल को शहर के सदर थाने के पीछे एक मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में कमलेश प्रजापत की गोली लगने से मौत हो गयी थी।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो के बाद कमलेश के परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस मुठभेड़ पर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।

इसके बाद राज्य सरकार ने 31 मई को मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की थी।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि इस मामले उन्हें सीबीआई से एक पत्र मिला था, जिसमें मुठभेड़ के समय मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को भेजने के साथ ही जब्त सामान को भी उपलब्ध कराने को कहा गया था।

भार्गव ने बताया कि मामले से संबधित पुलिस अधिकारियों और जवानों को भेजने के साथ ही जब्त सामान भी सीबीआई को उपलब्ध कराया गया।

राजस्थान सरकार की अनुशंसा के बाद जुलाई 2021 में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था और टीम जांच के लिए बाड़मेर पहुंची थी। सीबीआई की टीम जुलाई से अब तक बाड़मेर के सर्किट हाउस में रुककर ही मामले की जांच में कर रही है।

सीबीआई टीम ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी, कमांडो सहित अधिकारियों व जवानों को बुलाकर आज मुठभेड़ का दृश्य दोहराया। इस दौरान एफएसएल टीम भी मौजूद रही। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान कमलेश प्रजापत के घर से जब्त वाहनों और अन्य सामान को भी मौके पर लाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI repeats scene in Kamlesh Prajapat encounter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे