हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कंपनी के परिसर में सीबीआई की छापेमारी

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:31 IST2021-03-19T22:31:12+5:302021-03-19T22:31:12+5:30

CBI raids on the premises of the company working at Haridwar railway station | हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कंपनी के परिसर में सीबीआई की छापेमारी

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कंपनी के परिसर में सीबीआई की छापेमारी

हरिद्वार, 19 मार्च हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर साफ—सफाई का काम देखने वाली एक कंपनी के परिसर में शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने छापेमारी की है।

रेलवे स्टेशन सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के बारे में अनियमितता और घोटाले की शिकायतें प्राप्त होने के बाद छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है।

करीब चार घंटों तक छापेमारी कर कंपनी के दस्तावेजों को जांचा गया और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने सीबीआई द्वारा छापेमारी की जाने की पुष्टि की लेकिन कहा कि इससे अधिक उन्हें जानकारी नहीं है।

इसी बीच, रेलवे महाप्रबंधक का शनिवार का दौरा भी टाल दिया गया है। हालांकि, इसके कारण अभी तक नहीं बताए गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रेलवे के महाप्रबंधक को हरिद्वार आना था लेकिन फिलहाल उनका कार्यक्रम टल गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI raids on the premises of the company working at Haridwar railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे