जम्मू, 27 जनवरी सीबीआई ने सरकारी जमीन हड़पने के मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह से पूछताछ की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संपर्क किये जाने पर सिंह ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि जमीन हड़पने के मामले की जांच के सिलसिले में सिंह को हाल ही में पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें फिर से तलब किये जाने की संभावना है।
सीबीआई ने आर बी एजुकेशनल ट्रस्ट के परिसरों में पिछले साल सितंबर में तलाशी ली थी और इस सिलसिले में बाद में एक मामला दर्ज किया था।
अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रस्ट इस जमीन पर बीएड और नर्सिंग कॉलेज संचालित करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।