सीबीआई ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी के खिलाफ 555.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:15 IST2021-03-19T17:15:41+5:302021-03-19T17:15:41+5:30

CBI files a case of cheating of Rs 555.65 crore against Indian Technometal Company | सीबीआई ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी के खिलाफ 555.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया

सीबीआई ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी के खिलाफ 555.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, 19 मार्च सीबीआई ने इंडियन टेक्नोमेटल कंपनी लिमिटेड और इसके निदेशकों के खिलाफ बैंकों के एक समूह से 555.65 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने को लेकर एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बैंकों के इस समूह का नेतृत्व कॉरपोरेशन बैंक कर रहा था, जिसका अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो चुका है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि निजी कंपनी ने अपने निदेशकों के जरिए अन्य के साथ साजिश कर तथ्यों को छिपाते हुए, गलत जानकारी देकर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज प्राप्त कर बैंकों के एक समूह से धोखाधड़ी की।

अधिकारियों ने बताया कि रकम का वापस भुगतान नहीं करने के चलते बैंकों के समूह को 555.65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि इस समूह में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद(अब एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, यूको बैंक, सिंडिकेंट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, करूर वैश्य बैंक और जेएम फायनेंशियल एआरसी शामिल हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘‘आरोपियों/ कंपनी परिसर, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में तलाशी ली गई, जहां संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI files a case of cheating of Rs 555.65 crore against Indian Technometal Company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे