बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:29 IST2021-02-12T18:29:57+5:302021-02-12T18:29:57+5:30

CBI filed charge sheet for sexually abusing children | बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र

बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में सीबीआई ने दायर किया आरोप पत्र

नयी दिल्ली, 12 फरवरी उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर और उसकी पत्नी द्वारा कथित रूप से बच्चों का यौन शोषण करने और पैसा कमाने के उद्देश्य से ‘डार्क वेब’ पर अश्लील वीडियो डालने के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके विरुद्ध शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि मामले के संबंध में एजेंसी ने दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है लेकिन उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।

आरोपी को बांदा की एक अदालत में पेश किया गया।

विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने लगभग 20 पीड़ितों के बयान और डिजिटल साक्ष्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की जो आरोपी राम भुवन के आवास पर तलाशी के दौरान मिले थे।

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI filed charge sheet for sexually abusing children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे