केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 से सम्मानित सीबीआई डीएसपी राजपाल सिंह सिवाच
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 22:07 IST2024-11-22T22:06:50+5:302024-11-22T22:07:27+5:30
डीएसपी के लिए भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन और सीबीआई निदेशक प्रवीन सूद द्वारा भी पत्र के माध्यम से केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की जा चुकी हैं।

file photo
नई दिल्लीः सीबीआई मुख्यालय, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में तैनात डीएसपी राजपाल सिंह सिवाच को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 मिलने के उपलक्ष्य में मुख्यालय में सीबीआई के डीआईजी अखिलेश कुमार की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। डीएसपी के लिए भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन और सीबीआई निदेशक प्रवीन सूद द्वारा भी पत्र के माध्यम से केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की जा चुकी हैं।
यह पदक उन्हें सेवा के दौरान मामलों की बेहतर जांच करने के उपलक्ष्य में दिया गया है। राजपाल सिंह सिवाच दिल्ली पुलिस में वर्ष 1996 में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए और अनेक यूनिट में बतौर एसआई और इंस्पेक्टर काम कर चुके हैं।

