आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी धमकी मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की

By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:55 IST2021-12-01T18:55:12+5:302021-12-01T18:55:12+5:30

CBI begins investigation in IPS officer P. Sivanandi threat case | आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी धमकी मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की

आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी धमकी मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की

नयी दिल्ली, एक दिसंबर सीबीआई ने धमकी के एक मामले की जांच अपने हाथों में ले ली है जिसमें तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी पी. शिवनंदी भी कथित तौर पर शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी।

एजेंसी ने 29 सितंबर को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर प्रक्रिया के मुताबिक तमिलनाडु के सीबी-सीआईडी की प्राथमिकी के बाद फिर से प्राथमिकी दर्ज की। उच्चतम न्यायालय ने इस बारे में मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा था।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोप है कि एक अप्रैल 2015 को शिकायतकर्ता डी. पांडीराज चेन्नई पुलिस आयुक्त के कार्यालय से लौट रहे थे तभी तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक शिवनंदी के इशारे पर गणपति एवं दस अन्य ने उनके वाहन को रोक लिया, उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनसे शिकायत वापस लेने के लिए कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI begins investigation in IPS officer P. Sivanandi threat case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे