सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:33 IST2021-07-06T20:33:36+5:302021-07-06T20:33:36+5:30

CBI arrests four more accused in retired railway engineer bribery case | सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया

सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, छह जुलाई रेलवे के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर के विरुद्ध 5.89 करोड़ रुपये की घूसखोरी से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 1984 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी ए के कठपाल को सोमवार को कथित तौर पर पचास लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। कठपाल ने कुल 5.89 करोड़ की रिश्वत की मांग की थी और चेन्नई स्थित एक कंपनी के निदेशक के पास इसे रखा था। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान, सीबीआई को 4.28 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सावधि जमा और बैंक खातों का विवरण मिला जिनकी जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि चेन्नई स्थित यूनिवर्सल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हंसा वेणुगोपालन के पास रखी गई 5.89 करोड़ रुपये रिश्वत की रकम के अलावा सीबीआई ने कठपाल के भाई के घर से 2.75 करोड़ रुपये नकद और 12 करोड़ रुपये का 23 किलोग्राम सोना बरामद किया।

इसके बाद अब तक कुल 24.92 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने चेन्नई में वेणुगोपालन, उनके सहयोगी ओम प्रकाश, कठपाल के भाई संजय और सलेम स्टील ट्रेडिंग कंपनी के खेतमल जैन को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests four more accused in retired railway engineer bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे