रिश्वतखोरी के आरोप में दिल्ली सरकार का एक और अधिकारी गिरफ्तार, मनीष सिसोदिया के OSD माधव के बिचौलिए का आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: February 7, 2020 12:36 PM2020-02-07T12:36:28+5:302020-02-07T12:36:28+5:30

गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।

CBI arrested another person connection with Manish Sisodia ods Madhav bribery case | रिश्वतखोरी के आरोप में दिल्ली सरकार का एक और अधिकारी गिरफ्तार, मनीष सिसोदिया के OSD माधव के बिचौलिए का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार शख्स को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।सीबीआई का आरोप है कि धीरज गुप्ता गोपाल कृष्ण माधव का बिचौलिया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी धीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार धीरज गुप्ता पर भी रिश्वखोरी का आरोप है। सीबीआई के बताया कि आरोपी शख्स का दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) गोपाल कृष्ण माधव से संबंध हैं। सीबीआई का आरोप है कि धीरज गुप्ता गोपाल कृष्ण माधव का बिचौलिया है। 6 फरवरी की रात मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD)गोपाल कृष्ण माधव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार शख्स को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि दिल्ली सरकार की भूमिका की कोई बात अभी सामने नहीं आ है।

जानें क्या है पूरा मामला

सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले की गई है। 

मनीष सिसोदिया ने OSD की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर क्या कहा? 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 सालों में पकड़वाए है।'' 

Web Title: CBI arrested another person connection with Manish Sisodia ods Madhav bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे