सीबीआई ने 40 लाख की रिश्वत मांगने के मामले पर एनपीसीसी के दो वरिष्ठ अधिकरियों सहित सात को किया अरेस्ट

By भाषा | Published: July 15, 2019 07:34 PM2019-07-15T19:34:14+5:302019-07-15T19:34:14+5:30

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने एनपीसीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश मोहन कोतवाल और प्रबंधक लतिफुल पाशा को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पांच अन्य लोगों श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक अनीश बैद्य, बैद्य की कंपनी के निदेशक विनोद सिंघी, कंपनी के कर्मचारी रमेश कुमार, कोतवाल के रिश्तेदार सुनील कुमार और एक अन्य व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।

CBI arrested 7 accused including public servants,private persons from various locations in an alleged bribery of Rs. 40 Lakh. | सीबीआई ने 40 लाख की रिश्वत मांगने के मामले पर एनपीसीसी के दो वरिष्ठ अधिकरियों सहित सात को किया अरेस्ट

राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) लिमिटेड के दो वरिष्ठ अधिकरियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Highlightsअधिकारियों ने कहा कि सीबीआई को इस लेनदेन के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी और उसने छापे मारे थे। उन्होंने कहा कि बाद में, दिल्ली, सिल्चर, जलपाईगुड़ी,गुवाहाटी और ग्वालियर में 18 स्थानों पर छापे मारे थे।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों के निर्माण से जुड़े बिल मंजूर करने के बदले 40 लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर मांगने के मामले में राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) लिमिटेड के दो वरिष्ठ अधिकरियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने एनपीसीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश मोहन कोतवाल और प्रबंधक लतिफुल पाशा को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पांच अन्य लोगों श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक अनीश बैद्य, बैद्य की कंपनी के निदेशक विनोद सिंघी, कंपनी के कर्मचारी रमेश कुमार, कोतवाल के रिश्तेदार सुनील कुमार और एक अन्य व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।


सीबीआई के दलों ने रविवार को छापा मारकर सफदरजंग एनक्लेव इलाके के एक होटल में रमेश कुमार द्वारा दी गई रिश्वत के एक भाग के रूप में 25 लाख रुपये कोतवाल की तरफ से कथित रूप से लेने वाले सुनील कुमार को रंगे हाथों पकड़ा।

इसके बाद, आरोपियों से पूछताछ और एजेंसी को मिली जानकारी के आधार पर अन्य को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई को इस लेनदेन के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी और उसने छापे मारे थे। उन्होंने कहा कि बाद में, दिल्ली, सिल्चर, जलपाईगुड़ी,गुवाहाटी और ग्वालियर में 18 स्थानों पर छापे मारे थे।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि कोतवाल और पाशा ने श्री गौतम कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा बनायी गयी बीएसएफ की सीमा चौकियों के निर्माण का बिल मंजूर करने के लिए बैद्य से 33 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बैद्य ने कोतवाल को आश्वासन दिया कि उनके बिल मंजूर होने के बाद भुगतान किया जाएगा।

कोतवाल ने उनसे बिल तैयार करने तथा उन्हें किसी पिछली तारीख के अनुसार आगे बढाया जाए। 

Web Title: CBI arrested 7 accused including public servants,private persons from various locations in an alleged bribery of Rs. 40 Lakh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे