राजस्थान से महाराष्ट्र ट्रक में ले जा रहे गोवंश मवेशी और स्प्रिट मध्यप्रदेश में पकड़े गये

By भाषा | Updated: July 4, 2021 23:28 IST2021-07-04T23:28:34+5:302021-07-04T23:28:34+5:30

Cattle and spirits carrying cattle and spirits from Rajasthan to Maharashtra were caught in Madhya Pradesh | राजस्थान से महाराष्ट्र ट्रक में ले जा रहे गोवंश मवेशी और स्प्रिट मध्यप्रदेश में पकड़े गये

राजस्थान से महाराष्ट्र ट्रक में ले जा रहे गोवंश मवेशी और स्प्रिट मध्यप्रदेश में पकड़े गये

खरगोन (मध्यप्रदेश), चार जुलाई ) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने रविवार को राजस्थान से महाराष्ट्र ट्रक में ले जा रहे 53 गोवंश मवेशियों एवं 70 लीटर अवैध स्प्रिट को पकड़ा है।

खलटांका पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिह बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इस ट्रक को बलकवाडा थाने की खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र में एबी रोड पर घेराबंदी कर रोका गया।

उन्होंने कहा कि इस ट्रक में 53 गोवंश मवेशी ठूस-ठूस कर भरे हुए थे और 70 लीटर अवैध स्प्रिट भी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। बघेल ने बताया कि यह ट्रक राजस्थान के चित्तौड़गढ से महाराष्ट्र के मालेगांव जा रहा था।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस ट्रक के चालक येसिन काले खान (32) और क्लीनर मंजुर हैदर निहारकर (28) को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों मध्यप्रदेश के मंदसौर के निवासी हैं।

बघेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश वध अधिनियम, आबकारी एक्ट एवं भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cattle and spirits carrying cattle and spirits from Rajasthan to Maharashtra were caught in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे