अन्य समुदाय में शादी करने पर नहीं बदलती SC शख्स की जाति, हाईकोर्ट का महिला को जाति प्रमाणपत्र मुहैया कराने का आदेश

By विशाल कुमार | Published: February 7, 2022 11:25 AM2022-02-07T11:25:49+5:302022-02-07T11:29:37+5:30

केरल हाईकोर्ट अनुसूचित जाति से आने वाली हिंदू-कुरवन समुदाय की एक महिला की रिट याचिका पर सुनवाई कर रहा था। ईसाई लड़के से शादी करने के आधार पर महिला को जाति प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया था।

caste-certificate-cant-be-denied-to-scheduled-caste-woman-that-married-to another community-kerala-high-court | अन्य समुदाय में शादी करने पर नहीं बदलती SC शख्स की जाति, हाईकोर्ट का महिला को जाति प्रमाणपत्र मुहैया कराने का आदेश

अन्य समुदाय में शादी करने पर नहीं बदलती SC शख्स की जाति, हाईकोर्ट का महिला को जाति प्रमाणपत्र मुहैया कराने का आदेश

Highlightsकेरल हाईकोर्ट हिंदू-कुरवन समुदाय की एक महिला की रिट याचिका पर सुनवाई कर रहा था।ईसाई लड़के से शादी करने के आधार पर महिला को जाति प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया था।हाईकोर्ट ने तहसीलदार और ग्राम अधिकारी को याचिकाकर्ता के जाति प्रमाण पत्र पर विचार करने के लिए कहा।

तिरुवनंतपुरम: एक केस की सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि किसी व्यक्ति के समुदाय का फैसला उसके जन्म के आधार पर किया जाता है और किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति से उसके विवाह का जाति प्रमाण पत्र पर कोई असर नहीं पड़ता है।

हाईकोर्ट अनुसूचित जाति से आने वाली हिंदू-कुरवन समुदाय की एक महिला की रिट याचिका पर सुनवाई कर रहा था। ईसाई लड़के से शादी करने के आधार पर महिला को जाति प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया था।

अदालत ने कहा कि अनुच्छेद 341 के तहत जारी राष्ट्रपति की अधिसूचना से पता चलता है कि हिंदू-कुरवन समुदाय के सदस्य अनुसूचित जाति के रूप में माने जाने के हकदार हैं।

गृह मंत्रालय ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करते हुए दिनांक 02.05.1975 का एक परिपत्र जारी किया है।

उक्त परिपत्र में यह उल्लेख किया गया है कि एक व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य है, वह अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य बना रहेगा, भले ही उसका विवाह किसी ऐसे व्यक्ति से हो, जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति संबंधित नहीं है।

कोर्ट ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 341(1) का उद्देश्य अनुसूचित जाति के सदस्यों को आर्थिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना है, जिससे वे पीड़ित हैं।

अदालत ने कहा कि चूंकि याचिकाकर्ता का जन्म हिंदू-कुरवन के रूप में हुआ था, इसलिए इस आधार पर आवेदन को खारिज करने का कोई औचित्य नहीं था कि उसने ईसाई समुदाय के व्यक्ति से शादी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति की जाति या समुदाय उक्त समुदाय में उसके जन्म के आधार पर तय किया जाता है।

अदालत ने याचिकाकर्ता के जाति प्रमाण पत्र के अनुरोध पर विचार करने के लिए तहसीलदार और ग्राम अधिकारी को निर्देश देते हुए रिट याचिका का निस्तारण कर दिया।

Web Title: caste-certificate-cant-be-denied-to-scheduled-caste-woman-that-married-to another community-kerala-high-court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे