वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2550 लाभार्थियों के खातों में नकद लाभ अंतरण किया गया

By भाषा | Published: August 30, 2021 06:08 PM2021-08-30T18:08:44+5:302021-08-30T18:08:44+5:30

Cash benefit transfer in the accounts of 2550 beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana in Varanasi | वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2550 लाभार्थियों के खातों में नकद लाभ अंतरण किया गया

वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2550 लाभार्थियों के खातों में नकद लाभ अंतरण किया गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जिन 2 लाख 853 लाभार्थियों के लिए 1341.17 करोड़ रूपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण किया गया उनमें वाराणसी के 2550 लाभार्थियों के खातों 15 करोड़ 71 लाख रुपये पहुंचे। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में वाराणसी की लाभार्थी शीला देवी से वार्ता की। मुख्यमंत्री के पूछने पर शीला ने बताया , ‘‘ वह फल-सब्जी का ठेला लगाती है। पहले उन्हें स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपये मिला था, जिसे मैंने चुका दिया है। अब फिर मुझे 20 हजार रुपये ऋण मिला है। अच्छे से काम चल रहा है, प्रतिदिन 250 से 300 रुपये बचत हो जाती है।’’ इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शीला से कहा, ‘‘ आपने बिजनेस का मॉडल अपना लिया है। स्वावलंबन की जिंदगी जी रही हैं। आप अन्य लोगों के लिए आदर्श बन सकती हैं। अपनी तरह आसपास के लोगों को भी जोड़ें।’’ शीला ने बताया कि उन्हें अन्य योजनाओं यथा-जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जन धन योजना, राशन कार्ड, आवास योजना का लाभ मिला है। फल सब्जी विक्रय में डिजिटल पेमेंट लेती हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीवासी सौभाग्यशाली हैं कि उनके द्वारा चुने गए सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं और इसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है। आयुक्त सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी सरिता, लालमणि, फुल कुमारी, नैना, लीलावती, हीरावती, शांति, राजकुमारी, रश्मि तथा स्वनिधि योजना के लाभार्थी शीला, सुभाष कुमार, माधुरी देवी, मीरा, शशि भूषण, अरविंद, नूर मोहम्मद व शशि को प्रमाण पत्र वितरित किए। अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 31372 वेंडरों/ठेले/फुटपाथ के दुकान विक्रेताओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 101.49 फीसदी हैं। सभी को 10-10 हजार रुपये ऋण दिया जा चुका है। ऋण की अदायगी करने वाले लाभार्थियों को जो इच्छुक हैं दोबारा 20 हजार रुपये ऋण देने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। ऐसे 15 लोगों को 20-20 हजार रुपए दिया भी जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद में कुल चिन्हित पात्र व्यक्ति 18133 लोगों को आवास स्वीकृत होकर प्रथम किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है जिसमें 17726 लोगों को द्वितीय 15762 लाभार्थियों को तीसरी किस्त भी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cash benefit transfer in the accounts of 2550 beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे