दिल्ली में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता, कोरोना एक्टिव से ज्यादा मामले हैं मौजूद

By वैशाली कुमारी | Updated: July 14, 2021 12:36 IST2021-07-14T12:36:24+5:302021-07-14T12:36:24+5:30

दिल्ली में पिछले 27 मार्च तक ब्लैक फंगस के 600 मामलें आने के बाद सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया था ।

Cases of black fungus are increasing faster than corona infection in Delhi | दिल्ली में ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता, कोरोना एक्टिव से ज्यादा मामले हैं मौजूद

दिल्ली में कोविड -19 के भी 833 सक्रिय मामले पाये गये हैं।

Highlights14 जुलाई तक राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर 683 तक आ चुकी हैम्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस वातावरण में वातावरण में पाये जाने वाले Fungus के संपर्क में आने होता है दिल्ली में कोविड -19 के भी 833 सक्रिय मामले पाये गये हैं

देश की राजधानी दिल्ली में 6 जुलाई तक म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के 1650 से अधिक केस सामने आ चुके थे। सरकारी आंकड़ों से ये बात सामने आई है। इनमें से 952 लोग ऐसे थे जो 6 जुलाई तक संक्रमण से पीड़ित थे। इसी समय की अवधि में दिल्ली में कोविड -19 के 833 सक्रिय मामले थे। ये बताता है कि दिल्ली में कोविड एक्टिव केस से अधिक ब्लैक फंगस के मामले थे। 

14 जुलाई तक राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या कम होकर 683 तक आ चुकी है। लेकिन ब्लैक फंगस के मामले दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा रहें हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्लैक फंगस 952 मरीजों का इलाज अभी भी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 6 जुलाई तक एम्फोटेरिसिन बी की कुल जरूरत करीब 1.5 लाख इंजेक्शन की थी। 

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शहर में घातक म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों को नियंत्रित करने के लिए महामारी रोग अधिनियम के तहत नियम जारी किए थे। पिछले अपडेट के अनुसार, भारत में 28 जून तक म्यूकरमाइकोसिस  (Black Fungus) के कुल 40,845 मामले पाये गए थे। जिनमे संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,129 है। 

म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस वातावरण में पाये जाने वाले कवक (Fungus) के संपर्क में आने होता है। काटने, खरोंचने, जलने या अन्य प्रकार से त्वचा के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाता है। यह बीमारी ज्यादातर बीमारी उन मरीजों में पाई जा रही है जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति सरकारी स्वास्थ्य आकड़ों  के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 76 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं। शहर में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हुई है। इसके साथ मरने वालों की संख्या 25,020 है, और मृत्यु दर 1.74% हो गई है। ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,09,501 है। रिकवरी दर 0.08 से 0.11 प्रतिशत हो गई है।

Web Title: Cases of black fungus are increasing faster than corona infection in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे