नोएडा, एक जून नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर वहां मौजूद उनकी बेटी तथा बहू के साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अशोक तथा धर्मपाल नामक दो युवकों ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी तथा बहू के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।