महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पड़ोसी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर युवक पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 28, 2021 18:42 IST2021-09-28T18:42:18+5:302021-09-28T18:42:18+5:30

Case registered against youth for abetting neighbor to suicide in Thane district of Maharashtra | महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पड़ोसी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर युवक पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पड़ोसी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर युवक पर मामला दर्ज

ठाणे, 28 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पड़ोसी से प्रेम संबंध रखने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके लिए उस पर मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

करजत रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संभाजी लक्ष्मण यादव ने कहा कि नेरल के निवासी जयदेव विरले के विरुद्ध रेलवे पुलिस ने धारा 306 के तहत एक मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि मृतका बदलापुर की रहने वाली थी और चार सितंबर को बदलापुर तथा वंगनी के बीच रेल की पटरी पर उसका शव मिला जिसके बाद दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था।

जांच में पता चला कि महिला विवाहित थी और आरोपी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दावा किया है कि आरोपी महिला को परेशान करता था जिसके कारण उसके आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against youth for abetting neighbor to suicide in Thane district of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे