नाले के पानी से सब्जी धोने का वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:41 IST2021-10-26T19:41:19+5:302021-10-26T19:41:19+5:30

Case registered against unknown vegetable seller after video of washing vegetables with drain water went viral | नाले के पानी से सब्जी धोने का वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज

नाले के पानी से सब्जी धोने का वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल, 26 अक्टूबर मध्य प्रदेश के भोपाल में कथित तौर पर नाले के पानी में सब्जी धोने के मामले में एक अज्ञात सब्जी विक्रेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यह घटना शहर के सिंधी मार्केट क्षेत्र में हुई और वीडियो में एक व्यक्ति आरोपी सब्जी वाले को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि नाले के पानी में सब्जियां धोना हानिकारक है।

जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने कहा, ‘‘ मामले का संज्ञान लेते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मैंने खाद्य विभाग और स्थानीय शासन के अधिकारियों को मिलावट और गंदगी की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने हनुमानगंज थाने में अज्ञात सब्जी विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वह सिंधी मार्केट क्षेत्र में गए थे लेकिन फिलहाल आरोपी सब्जी विक्रेता का पता नहीं चल सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against unknown vegetable seller after video of washing vegetables with drain water went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे