प्रतापगढ़ (उप्र), 18 दिसंबर जिले के थाना लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक किशोरी के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बृहस्पतिवार देर शाम दो किशोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना लालगंज कोतवाली क्षेत्र में 14 वर्षीय एक किशोरी 15 दिसंबर की रात में अपने कमरे में सो रही थी, इसी दौरान 15 और 16 वर्षीय दो किशोर जबरन उसके कमरे में घुस गए और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि किशोरी द्वारा शोर मचाने पर दोनों उसे धमकी देकर फरार हो गये।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।