सांभर के शिकार मामले में तीन शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 6, 2021 11:32 IST2021-01-06T11:32:55+5:302021-01-06T11:32:55+5:30

Case registered against three poachers in Sambhar's hunting case | सांभर के शिकार मामले में तीन शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

सांभर के शिकार मामले में तीन शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर (उप्र), छह जनवरी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की बालाबेहट कोतवाली क्षेत्र के पठराई के जंगल में सांभर का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने तीन शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम वन रक्षक वेदप्रकाश निरंजन की शिकायत पर मोहाली गांव के कडोरीलाल (45), घासीराम (42) और चुंचा सहरिया (25) के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने वन रक्षक की शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपियों ने पठराई के जंगल में स्थित रिछा की पहाड़ी में चार जनवरी को एक सांभर का शिकार किया था।

उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों ने उनकी झोपड़ी से सांभर का कटा हुआ सिर और करीब 30 किलोग्राम मांस और शिकार में प्रयुक्त जाल और हथियार बरामद किये हैं।

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against three poachers in Sambhar's hunting case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे