उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती के फर्जी पास जारी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:27 IST2021-10-06T19:27:35+5:302021-10-06T19:27:35+5:30

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती के फर्जी पास जारी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उज्जैन (मध्य प्रदेश), छह अक्टूबर पुलिस ने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक निजी कंपनी के पांच सुरक्षाकर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति के एक कर्मचारी के खिलाफ मंदिर के गर्भगृह में सुबह होने वाली भस्म आरती में कुछ श्रद्धालुओं को शामिल करने के लिए कथित रूप से फर्जी पास बनवाने का मामला दर्ज किया है।
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की प्रतिदिन तड़के चार बजे होने वाली दो घंटे की भस्म आरती में शामिल होने के लिए भक्तों में बहुत होड़ रहती है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार को मंदिर की सत्कार शाखा के एक कर्मचारी के अलावा मंदिर की सुरक्षा में लगे निजी कंपनी के पांच सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ महाकाल पुलिस थाने में भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने कहा कि निजी सुरक्षाकर्मियों और मंदिर के एक कर्मचारी ने सोमवार को अतिरिक्त पैसे वसूल कर एक होटल में ठहरे कुछ भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने का फर्जी पास जारी कर दिया।
उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के प्रबंधन का नेतृत्व जिला कलेक्टर करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।