राजस्थान में दहेज पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:50 IST2021-12-30T19:50:27+5:302021-12-30T19:50:27+5:30

राजस्थान में दहेज पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज
कोटा, 30 दिसंबर राजस्थान के बूंदी शहर में 30 वर्षीय दहेज पीड़िता का कथित रूप से यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोप में महिला थाने के प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
महिला थाने के प्रभारी को अभी कुछ दिन पहले ही निलंबित किया गया था।
कोटा के पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़ के आदेश पर आरोपी थाना प्रभारी शौकत खान को सोमवार को निलंबित कर दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि शौकत खान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए नियुक्त किए गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल ने बुधवार शाम पीड़िता का बयान दर्ज किया।
थाना प्रभारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 354डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।