फरीदाबाद (हरियाणा), 23 सितंबर थाना सेक्टर-17 क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक मौलवी सहित कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने हिंदू धर्म के बारे में भ्रामक बातें कर और जहन्नुम से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर एक स्थानीय मस्जिद में जबरन उससे कलमा पढ़वाया।
उन्होंने शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसे पैसे देकर जमात के लिए कुछ शहरों में भेजा था।
अधिकारी ने कहा कि तफ्तीश जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।