दलित बच्चों के साथ भेदभाव के मामले में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:34 IST2021-09-29T20:34:51+5:302021-09-29T20:34:51+5:30

दलित बच्चों के साथ भेदभाव के मामले में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज
अमेठी (उप्र) 29 सितंबर अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत गडेरी के प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा की प्रधानाध्यापिका कुसुम सोनी द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भोजन परोसने के दौरान कथित तौर पर दलित बच्चों की अलग पंक्ति बनाने, सामाजिक भेदभाव करने की शिकायत पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिलाधिकारी अमेठी अरुण अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान मे आने पर तत्काल प्रकरण की जांच करने तथा दोषी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गये ।
उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की गई तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापिका के खिलाफ संग्रामपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।