पूर्व सरकारी अधिकारी पर 25 लाख रुपये गबन के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 10, 2021 17:50 IST2021-02-10T17:50:54+5:302021-02-10T17:50:54+5:30

Case filed against former government official for embezzlement of Rs 25 lakh | पूर्व सरकारी अधिकारी पर 25 लाख रुपये गबन के आरोप में मामला दर्ज

पूर्व सरकारी अधिकारी पर 25 लाख रुपये गबन के आरोप में मामला दर्ज

जम्मू, 10 फरवरी जम्मू कश्मीर पुलिस ने वित्त विभाग के एक पूर्व अधिकारी पर 25 लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन राशि के गबन मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अपराध शाखा, जम्मू के एक प्रवक्ता ने बताया कि लेखा और कोषागार, वित्त विभाग के उप निदेशक (सेंट्रल) से लिखित सूचना मिलने के बाद रेयासी कोषागार के पूर्व प्रधान कैशियर ठाकुर दास के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सही लाभार्थियों को पेंशन मुहैया कराने के लिए उत्तरदायी दास ने जानबूझकर और जालसाजी करते हुए 24,85,340 रुपये की रकम अपनी बहू मधु रानी के खाते में भेज दी और 31,775 रुपये अपने निजी सहायक के खाते में स्थानांतरित किए।

उन्होंने कहा, ‘‘दास ने जो कृत्य किया वह कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है। इसके तहत, सघन जांच के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against former government official for embezzlement of Rs 25 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे