CM उद्धव के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले के साथ मारपीट व मुंडन कराने के मामले में 5 शिवसैनिकों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 05:58 IST2019-12-26T05:58:32+5:302019-12-26T05:58:32+5:30

वडाला के रहने वाले शख्स हीरामणि विजेंद्र तिवारी ने उद्धव के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख दी। इसके बाद शिवसैनिकों ने उसके साथ न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका जबरन मुंडन भी कराया।

Case filed against 5 Shiv Sainiks against CM Uddhav in the case of assault and shaving with the writer who wrote social media posts, know the whole matter! | CM उद्धव के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले के साथ मारपीट व मुंडन कराने के मामले में 5 शिवसैनिकों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला!

जामिया मामले पर उद्धव के बयान से नाराज था हीरामणि विजेंद्र तिवारी

Highlightsजिस शख्स के साथ शिवसैनिकों ने बदसलूकी की, उसका फेसबुक पर नाम राहुल तिवारी है, जबकि असली नाम हीरामणि तिवारी है। जामिया मामले पर उद्धव के बयान से नाराज था हीरामणि विजेंद्र तिवारी।

 23 दिसंबर को सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ 'आपत्तिजनक' सोशल मीडिया पोस्ट लिखने वाले हीरामणि विजेंद्र तिवारी की पिटाई करने वाले 5 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने मीडिया को दी है। 

क्या है मामला!
वडाला के रहने वाले शख्स हीरामणि विजेंद्र तिवारी ने उद्धव के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख दी। इसके बाद शिवसैनिकों ने उसके साथ न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका जबरन मुंडन भी कराया। दरअसल, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी मामले पर उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर इस शख्स ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट किया था। इस पर शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए थे।

बता दें कि जिस शख्स के साथ शिवसैनिकों ने बदसलूकी की, उसका फेसबुक पर नाम राहुल तिवारी है, जबकि असली नाम हीरामणि तिवारी है। 

जामिया मामले पर उद्धव के बयान से नाराज था हीरामणि विजेंद्र तिवारी
आपको बता दें कि जामिया में छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को उद्धव ठाकरे ने जलियांवाला बाग से जोड़ा था और कहा था कि जामिया कैंपस में पुलिस जिस प्रकार से दाखिल हुई और छात्रों को पीटा गया, वह मंजर जलियांवाला बाग की तरह था। ठाकरे ने यह भी कहा कि पूरे देश में जलियांवाला बाग की तरह हालात बनाए जा रहे हैं। चारों ओर भय का माहौल है।  

English summary :
Case filed against 5 Shiv Sainiks against CM Uddhav in the case of assault and shaving with the writer who wrote social media posts, know the whole matter!


Web Title: Case filed against 5 Shiv Sainiks against CM Uddhav in the case of assault and shaving with the writer who wrote social media posts, know the whole matter!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे