Neha Singh Rathore: मध्य प्रदेश के पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई FIR, किया था विवादित ट्वीट

By रुस्तम राणा | Published: July 7, 2023 09:00 PM2023-07-07T21:00:50+5:302023-07-07T21:01:12+5:30

पुलिस के अनुसार, पेशाब मामले के संबंध में कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं को खराब छवि में दिखाने वाले एक ट्वीट के लिए भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ शुक्रवार को भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

Case Against Bhojpuri Singer Over Tweet On Madhya Pradesh Urination Case | Neha Singh Rathore: मध्य प्रदेश के पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई FIR, किया था विवादित ट्वीट

Neha Singh Rathore: मध्य प्रदेश के पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई FIR, किया था विवादित ट्वीट

Highlightsभोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई हैनेहा सिंह राठौर पर आरएसएस की छवि धूमिल करने का है आरोपउन्होंने कहा, आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो मेरे खिलाफ दर्ज हुई FIR

भोपाल: मध्य प्रदेश के चर्चित पेशाब कांड को लेकर भोजपुरी की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, पेशाब मामले के संबंध में कथित तौर पर आरएसएस कार्यकर्ताओं को खराब छवि में दिखाने वाले एक ट्वीट के लिए भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ शुक्रवार को भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

हबीबगंज पुलिस स्टेशन प्रभारी मनीष सिंह भदोरिया ने एएनआई को बताया, "कल, सूरज नाम के एक व्यक्ति ने 'नेहा सिंह' नाम के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अकाउंट धारक द्वारा मूत्र विर्जसन के साथ आरएसएस कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला एक मीम डाला गया था। " 

लोक गायिका ने एक विवादित ट्वीट किया था जिसमें कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पोशाक पहने एक व्यक्ति अपने सामने बैठे दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करता नजर आ रहा था।

भदौरिया ने कहा, हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हम ट्विटर कंपनी से खाताधारक के बारे में जानकारी मांगेंगे। ट्वीट खाताधारक ने खुद किया था या किसी अन्य व्यक्ति ने, यह जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा। 

नेहा सिंह राठौड़ ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपने मशहूर गाने 'यूपी में का बा' की तर्ज पर 'एमपी में का बा' के बारे में बात की थी। सिंगर पर आरएसएस और आदिवासी समुदाय के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाया गया है।

अपने ऊपर हुई कार्रवाई को लेकर लोक गायिका ने ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!

गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम का एक शख्स एक आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करता नजर आ रहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लिया था और आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने समेत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।

Web Title: Case Against Bhojpuri Singer Over Tweet On Madhya Pradesh Urination Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे