आगरा, दो जनवरी पंचायत चुनाव से जुड़ी सामग्री लेने के लिए शनिवार को आगरा से लखनऊ जा रहे अधिकारियों की कार एक बस से टकरा गयी। हादसे में राजस्व निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लेखपाल सहित छह लोग घायल हो गए।
आगरा में एडीओ निर्वाचन पंचायत निर्मला फौजदार ने घटना की पुष्टि की है।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार की मौत हो गई है। वहीं एसीओ चकबंदी कन्हैयालाल, लेखपाल धीरेंद्र, अरुण कुमार, कर्मचारी राम शंकर, ड्राइवर यश विक्रम, दिनेश सोलंकी घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आगरा से लखनऊ जाते हुए कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में किलोमीटर 153 टोल प्लाजा के पास कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर उसने बस को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घायल हुए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से आगरा रवाना कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कन्नौज में ही होगा।
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।