लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने का अभियान शुरू

By भाषा | Updated: March 1, 2021 22:02 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक मार्च राष्ट्रीय राजधानी में 60 वर्ष से अधिक और किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का अभियान सोमवार से शुरू हो गया। कई लोगों ने टीके की खुराक लेने के वास्ते पंजीकरण कराने में परेशानी की शिकायत की।

टीके की पहली खुराक लेने के लिए अस्पतालों में कतार में लगे कई लोगों ने टीके को लेकर विश्वास जताया तो अन्य ने कहा कि वे "नर्वस" हैं।

दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हुई।

कई स्थानों पर लोग सुबह नौ बजे ही टीका लगवाने के लिए पहुंच गए लेकिन को-विन पोर्टल पर टीका लगवाने के लिए पंजीकरण दोपहर 12 बजे शुरू होना था। अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि मंगलवार से पंजीकरण का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।

भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त कर्मी राजेश कुमार चंधौक (64) ने कालकाजी के पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में कहा, " मैं टीके को लेकर विश्वस्त हूं। आखिरकार आज प्रधानमंत्री तक ने टीका लगवाया है। बहरहाल, टीके के लिए पंजीकरण कराने में दिक्कत आई । मैंने घर पर को-विन पोर्टल पर कोशिश की लेकिन वह काम नहीं कर रहा था और अस्पताल के कर्मी कह रहे हैं कि हमें पंजीकरण कराना चाहिए।"

अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एस दिनकर ने कहा कि बहुत सारे लोग सुबह करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल पहुंच गए लेकिन उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराना था।

उन्होंने कहा, " हमारे पास अभी मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा नहीं है। हम इसे भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन फिलहाल हम उन लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट बुक कराया है।"

ओखला के रहने वाले सफाई कर्मी रामवीर (50) ने कहा कि वह टीकाकरण को लेकर "नर्वस" हैं लेकिन कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए टीका जरूरी भी है।

उनके परिशिष्ट (अपेन्डिक्स) और हर्निया के ऑपरेशन हो चुके हैं।

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ज्यादा भीड़ रही जहां बिल काउंटर पर दो कतारें देखी गईं और प्रतीक्षा क्षेत्र पूरा भरा हुआ था और लोग दोपहर दो बजे भी टीका लगवाने का इंतजार कर रहे थे।

दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी में 136 निजी अस्पतालों समेत 192 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क टीके दिए गए जबकि निजी अस्पतालों में एक खुराक के लिए 250 रुपये देने पड़े ।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी (आरजीएसएस) अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान 12 बजे के करीब शुरू होना था लेकिन कई बुजुर्ग साढ़े 10 बजे से ही कतार में लग गए थे इसलिए समय से पहले ही टीकाकरण आरंभ कर दिया गया।

आरजीएसएस अस्पताल में एक सरकारी बैंक में प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त होने वाले अरूण कुमार गुप्ता (66) ने बताया कि उन्हें टीके के लिए तीन घंटे इंतजार करना पड़ा।

गुप्ता ने कहा, ‘‘एक पुलिसकर्मी हमारे पास आया और पंजीकरण नंबर ले गया। हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मुझे पौने बारह बजे टीका लगा। मैं कोविड-19 से कभी संक्रमित नहीं हुआ था और टीके को लेकर भी कोई डर नहीं था।’’

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त इंद्र पाल (68) ने कहा कि आरजीएसएस अस्पताल में टीके की खुराक लेने वाले पहले वरिष्ठ नागरिकों में वह शामिल थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने मेरा नाम ऑनलाइन पंजीकृत कराया था। मैं सुबह में यहां पहुंचा और पंजीकरण का कागज दिखाया। सवा ग्यारह बजे के करीब मैंने टीका लगवाया।’’

(आरजीएसएस अस्पताल की प्रवक्ता छवी गुप्ता ने बताया कि लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

क्रिकेटसंजू बनाम गिल या संजू बनाम जितेश? सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I से पहले सिलेक्शन की दुविधा पर तोड़ी चुप्पी

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

बॉलीवुड चुस्कीबिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं, 'बिग बॉस 19' फिनाले में सलमान खान से मिलने के बाद मिली थी धमकी

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल