जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता लगाने के लिए अभियान जारी

By भाषा | Published: November 22, 2020 06:04 PM2020-11-22T18:04:35+5:302020-11-22T18:04:35+5:30

Campaign continues to locate tunnel near international border at Samba in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता लगाने के लिए अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता लगाने के लिए अभियान जारी

जम्मू, 22 नवंबर सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक भूमिगत सुरंग का पता लगाने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है। संदेह है कि पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने इसी का इस्तेमाल कर भारत में प्रवेश किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये चारों आतंकवादी बृहस्पतिवार को एक ट्रक में छिपकर कश्मीर आने की फिराक में थे जिसे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर रोका गया और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चारों मारे गये।

मारे गये आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद का बड़ा जखीरा पकड़ा गया जिसमें 11 एके राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड तथा छह यूबीजीएल ग्रेनेड थे।

पुलिस के अनुसार ये आतंकवादी केंद्रशासित प्रदेश में 28 नवंबर से आठ चरणों में होने वाले जिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डालने की बड़ी साजिश को अंजाम देने आये थे।

अधिकारियों ने कहा कि मारे गये आतंकवादियों के पास से जब्त सामग्री के आधार पर संदेह है कि वे सांबा जिले में किसी भूमिगत सुरंग के रास्ते पाकिस्तान से इस ओर घुस आये थे।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शुक्रवार से सुरंग का पता लगाने का अभियान चला रहा है और सांबा जिले के रीगल गांव के पास सुरंग होने का संदेह है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है जिसमें सेना और पुलिस भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign continues to locate tunnel near international border at Samba in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे