अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान : 203 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:39 IST2021-05-30T23:39:10+5:302021-05-30T23:39:10+5:30

Campaign against illegal liquor business: 203 people arrested | अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान : 203 लोग गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान : 203 लोग गिरफ्तार

लखनऊ, 30 मई उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से निर्मित शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को 203 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 11785 लीटर शराब बरामद की गई।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार दबिश एवं निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त होने के आरोप में कुल 203 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से अवैध रूप से बनाई गई 11785 लीटर शराब बरामद की गई।

सूत्रों ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान शराब बनाने के लिए तैयार 79,455 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा आबकारी दुकानों का भी गहन निरीक्षण किया जा रहा है एवं स्‍टाक के सत्यापन के साथ-साथ स्‍टाक के बार कोड एवं क्‍यू.आर.कोड की सूक्ष्‍मता से जॉंच भी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaign against illegal liquor business: 203 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे