आपात ट्रॉमा केयर सेंटर का संचालन नहीं करने को लेकर कैग ने असम सरकार को फटकार लगायी

By भाषा | Published: July 13, 2021 01:19 AM2021-07-13T01:19:02+5:302021-07-13T01:19:02+5:30

CAG reprimands Assam government for not operating emergency trauma care center | आपात ट्रॉमा केयर सेंटर का संचालन नहीं करने को लेकर कैग ने असम सरकार को फटकार लगायी

आपात ट्रॉमा केयर सेंटर का संचालन नहीं करने को लेकर कैग ने असम सरकार को फटकार लगायी

गुवाहाटी, 12 जुलाई भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने असम के पांच अस्पतालों में आठ साल से भी ज्यादा वक्त से ट्रॉमा केयर केन्द्रों का संचालन नहीं करने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की खिंचाई की।

राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश कैग की रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्तपोषित ये केन्द्र सिर्फ आवश्यक मानव संसाधन की कमी के कारण संचालित नहीं हो रहे हैं, जबकि इन पर 7.32 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

कैग की यह रिपोर्ट 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए साल के लिए है। ये आपात ट्रॉमा केयर केन्द्र बोंगाईगांव, हाफलांग, दीफू, नलबारी और नगांव के सरकारी अस्पतालों में संचालित होने थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAG reprimands Assam government for not operating emergency trauma care center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे