कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कैफे में छापा, पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:11 IST2021-06-20T18:11:16+5:302021-06-20T18:11:16+5:30

Cafe raided in violation of Kovid guidelines, five arrested | कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कैफे में छापा, पांच गिरफ्तार

कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कैफे में छापा, पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 जून पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक अवैध रेस्तरां सह बार में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के खिलाफ कोविड—19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुये पार्टी आयोजित करने और कम उम्र के लोगों को शराब परोसने का आरोप है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रीत विहार के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) एवं स्थानीय थाना प्रभारी की अगुवाई में एक पुलिस दल ने संयुक्त रूप से शनिवार को एक अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त छापेमारी की गयी उस वक्त वहां हुक्का पार्टी चल रही थी।

पुलिस ने कहा कि स्कोन किंग कैफे और रेस्तरां के नाम से मशहूर यह अनधिकृत भोजनालय न्यू राजधानी एन्क्लेव में स्थित डीडीए कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जगह को सील कर दिया गया है और गिरफ्तार लोगों में उसका मालिक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना लगाया गया है और विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cafe raided in violation of Kovid guidelines, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे