Cabinet Reshuffle: केंद्र के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी के नेताओं को भी मिलेगी जगह, हटाए जा सकते हैं अजय मिश्रा टेनी

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 4, 2023 19:21 IST2023-07-04T19:18:20+5:302023-07-04T19:21:45+5:30

मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश के भी कुछ नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद है। यह भी कहा जा रहा है कि यूपी से केंद्र सरकार में बने अजय मिश्र ‘टेनी’को हटाया जा सकता है। उनके स्थान पर कन्नौज से भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक को मंत्री बनाया जा सकता है।

Cabinet Reshuffle: UP leaders will also get a place in the cabinet expansion of the Center | Cabinet Reshuffle: केंद्र के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी के नेताओं को भी मिलेगी जगह, हटाए जा सकते हैं अजय मिश्रा टेनी

Cabinet Reshuffle: केंद्र के मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी के नेताओं को भी मिलेगी जगह, हटाए जा सकते हैं अजय मिश्रा टेनी

Highlightsयूपी से केंद्र सरकार में बने अजय मिश्र ‘टेनी’को हटाया जा सकता हैउनके स्थान पर कन्नौज से भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक को मंत्री बनाया जा सकता हैयूपी कोटे से राज्यसभा गए एक मुस्लिम सांसद को भी मंत्रिमंडल लिया जा सकता है

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल विस्तार संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश में यह चर्चा है कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधान मंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इस मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश के भी कुछ नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद है। यह भी कहा जा रहा है कि यूपी से केंद्र सरकार में बने अजय मिश्र ‘टेनी’को हटाया जा सकता है। उनके स्थान पर कन्नौज से भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक को मंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी संभावना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को साधने के लिए उत्तर प्रदेश के कोटे से राज्यसभा गए एक मुस्लिम सांसद को भी मंत्रिमंडल लिया जा सकता है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जफरुल इस्लाम का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। फिलहाल मोदी सरकार में इस वक्त 75 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत कुल 81 मंत्री हो सकते हैं।

पिछले कैबिनेट विस्तार में रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर जैसे मंत्रियों को हटाया गया था। वहीं अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू और पुरुषोत्तम रुपाला का प्रमोशन हुआ था. कुछ दिन पहले ही किरेन रिजिजू के विभाग को बदला गया. अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिर से पार्टी कुछ मंत्रियों का प्रमोशन कर सकती है।

इसके अलावा अकाली दल के एक नेता सहित चिराग पासवान को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इसी क्रम में यूपी से भी कुछ भाजपा नेताओं को जगह मिलेगी। भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम मोदी का फोकस 2024 के साथ उन राज्यों पर भी है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी कैबिनेट में इन राज्यों से प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है।

खबर है कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छतीसगढ़ और राजस्थान कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में एडजस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही देश में सबसे अधिक 80 संसदीय सीटों वाले यूपी में भी कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। यूपी में जात बिरादरी को साथ जोड़ने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का नाम लिया जा रहा है. इसी प्रकार ब्रजेश पाठक को नाम भी लिया जा रहा है।

गत सोमवार को ब्रजेश पाठक ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उनका नाम चर्चा में आने की प्रमुख वजह यह है कि अपने पुत्र आशीष की वजह से विवादित हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व लखीमपुर के सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है, इसलिए जातीय समीकरण साधने के लिए ब्राह्मण मंत्री के रूप में ब्रजेश पाठक को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है।

इसके अलावा राज्य सभा सदस्य और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है। इसी तरह  सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को हराने वाले कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक, धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा, शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर और हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत का भी नाम लिया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

Web Title: Cabinet Reshuffle: UP leaders will also get a place in the cabinet expansion of the Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे