लाइव न्यूज़ :

CAB: सुलगते पूर्वोत्तर में ईंधन हुआ खत्म! कीमतों में लगी 'आग', कर्फ्यू में ढील के दौरान जरूरी वस्तुएं जुटाने की जद्दोजहद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 14, 2019 08:19 IST

गुवाहाटी समेत विभिन्न स्थानों पर सेना की टुकडि़या मार्च कर रही है. कर्फ्यू में ढील के दौरान किराना दुकानों, चिकन-मछली की दुकानों के बाहर लोग कतारों में खड़े दिखाई दिए.

Open in App
ठळक मुद्देसीएबी के विरोध में पूर्वोत्तर राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्तकानून को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी बीजेपी

हिंसा के कारण सुलग रहे पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिकता कानून को लेकर आम लोगों के लिए हालात विकट होते जा रहे हैं. आपूर्ति बाधित होने से पेट्रोल-डीजल और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की भारी किल्लत हो गई है. ईंधन खत्म होने के कगार पर है. शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान पेट्रोल पंपों पर लोगों पर लंबी कतारें नजर आईं. लोग दैनिक आवश्यकता की जरूरत की चीजें खरीदते हुए देखे गए, जिनके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

पिछले एक हफ्ते से होर्नबिल उत्सव मना रहे नगालैंड के लोगों को अंदेशा है कि पड़ोसी राज्य असम में कर्फ्यू से आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. नगालैंड के लिए पड़ोसी राज्य असम जीवनरेखा है. संदेह है कि आने वाले दिनों में खाने-पीने की चीजों और दवाइयों की कमी झेलनी पड़ेगी. राज्य की राजधानी कोहिमा में प्रधान सचिव (गृह) अभिजीत सिन्हा ने कहा, 'मांग के चलते कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया.' असम में कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए हजारों लोगों के सड़कों पर उतर जाने से स्थिति अराजक हो गई है, जिससे जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

गुवाहाटी समेत विभिन्न स्थानों पर सेना की टुकडि़या मार्च कर रही है. किराना दुकानों, चिकन-मछली की दुकानों के बाहर लोग कतारों में खड़े दिखाई दिए. कई लोगों ने कहा कि अनिश्चितताओं के कारण वे तीन-चार दिनों के लिए घर का सामान जुटा लेना चाहते हैं. शहर में स्कूल और कार्यालय बंद हैं.

शिलांग में कर्फ्यू में कुछ घंटे की ढील  

शिलांग में हिंसक प्रदर्शनों के बाद विभिन्न हिस्सों में लगाए कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 12 घंटे की ढील दी गई. इन इलाकों से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सदर और लुमदिंगजरी पुलिस थाना क्षेत्रों में गुरुवार रात को कर्फ्यू लगाया गया था. यहां मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा भी निलंबित है.

समूचे पूर्वोत्तर को बाहर रखा जाए : अगाथा संगमा

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की नेता अगाथा संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कैब के दायरे से समूचे पूर्वोत्तर को बाहर रखने को कहा है, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके. मेघालय के तुरा से सांसद अगाथा ने कहा कि पूर्वोत्तर संवेदनशील क्षेत्र है जिसे पूरी तरह से संरक्षण की जरूरत है. सरकार को कानून पर पुनर्विचार करना चाहिए. यही एकमात्र रास्ता है, जिसके जरिए हमारे लोगों के बीच शांति एवं भरोसा कायम किया जा सकता है.''

कानून को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी भाजपा

कैब को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच भाजपा ने कहा है कि पार्टी कानून की विशेषताओं और इससे होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी. पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पार्टी इस विषय पर देशव्यापी अभियान की शुरुआत करेगी और उन राज्यों में सघन कार्यक्रम चलायेगी जहां इस कानून के लाभार्थियों की काफी अधिक संख्या है.

टॅग्स :नागरिकता संशोधन बिल 2019असम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

क्रिकेटIndia vs South Africa, 2nd Test: गिल नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी?, स्पिन पहेली से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?, कोलकाता मैच याद ताजा, सुबह 9 बजे से मैच शुरू

क्राइम अलर्ट12 नवंबर को बड़ी कामयाबी, दिल्ली में 1.10 करोड़ और असम में 1.3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 3 महिला अरेस्ट, झारखंड में 27 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई