CAA प्रदर्शनकारियों ने कांस्टेबल पर चला दी गोली, जानिए कुछ सिक्कों व भगवान शिव की तस्वीर के कारण कैसे बची जान

By भाषा | Updated: December 23, 2019 04:49 IST2019-12-23T04:49:55+5:302019-12-23T04:49:55+5:30

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ फिरोजाबाद समेत उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । फिरोजाबाद में कांस्टेबल विजेंदर कुमार इस दौरान शनिवार को ड्यूटी पर थे । उन्होंने बताया, ‘‘मैं ड्यूटी पर था, जब उपद्रवियों ने मुझ पर गोली चला दी। जैकेट को छेदते हुए गोली अंदर गयी लेकिन यह जैकेट के भीतरी जेब में रखे बटुए में अटक गयी ।

CAA protesters opened fire on constable, know how some coins and photo of Lord Shiva survived | CAA प्रदर्शनकारियों ने कांस्टेबल पर चला दी गोली, जानिए कुछ सिक्कों व भगवान शिव की तस्वीर के कारण कैसे बची जान

CAA प्रदर्शनकारियों ने कांस्टेबल पर चला दी गोली, जानिए कुछ सिक्कों व भगवान शिव की तस्वीर के कारण कैसे बची जान

Highlightsकांस्टेबल ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपने आपको को भाग्यशाली मानते हैं कि वह प्रदर्शनकारियों द्वारा चलायी गयी गोली से बच गए और यह उनके लिए दूसरा जन्म है। इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद में रविवार को स्थिति नियंत्रण में रही, जहां संशोधित नागरिकता कानून के कारण शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे।  

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल उस समय चमत्कारिक रूप से बाल बाल बच गया जब नागरिकता कानून का विरोध कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने उस पर गोली चला दी और वह जैकेट की जेब में रखे कुछ सिक्कों, चार एटीएम कार्ड, बटुआ और उसमें भगवान शंकर की तस्वीर से टकरा कर रह गयी।

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ फिरोजाबाद समेत उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । फिरोजाबाद में कांस्टेबल विजेंदर कुमार इस दौरान शनिवार को ड्यूटी पर थे । उन्होंने बताया, ‘‘मैं ड्यूटी पर था, जब उपद्रवियों ने मुझ पर गोली चला दी। जैकेट को छेदते हुए गोली अंदर गयी लेकिन यह जैकेट के भीतरी जेब में रखे बटुए में अटक गयी ।

बटुए में कुछ सिक्के, चार एटीएम कार्ड और भगवान शंकर की एक तस्वीर रखी हुई थी ।’’ कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपने आपको को भाग्यशाली मानते हैं कि वह प्रदर्शनकारियों द्वारा चलायी गयी गोली से बच गए और यह उनके लिए दूसरा जन्म है । इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद में रविवार को स्थिति नियंत्रण में रही, जहां संशोधित नागरिकता कानून के कारण शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे।  

English summary :
CAA protesters opened fire on constable, know how some coins and photo of Lord Shiva survived


Web Title: CAA protesters opened fire on constable, know how some coins and photo of Lord Shiva survived

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे