CAA Protest: मंगलौर में गोली लगने से 2 की मौत, लखनऊ में भी प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 21:12 IST2019-12-19T20:52:40+5:302019-12-19T21:12:52+5:30

इस बीच कर्नाटक के मंगलौर में पुलिस गोली में घायल दो शख्स की मौत हो गई। दिल्ली, लखनऊ सहित पूरे देश में हालात बेकाबू है। देश में हर जगह संशोधित नागरिकता कानून का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष सहित लोग सड़क पर उतर गए हैं।

CAA Protest: News of two people killed in Mangalore, one killed in Lucknow | CAA Protest: मंगलौर में गोली लगने से 2 की मौत, लखनऊ में भी प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे 'राज्य में शांति और सौहार्द को बिगाड़ने और अफवाह फैलाने से दूर रहें।

Highlightsलखनऊ में नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों में घायल व्यक्ति की केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति काबू में है और घबराने की कोई बात नहीं है।

CAA पर देश भर में बवाल मचा हुआ है। दिल्ली, लखनऊ सहित पूरे देश में हालात बेकाबू है। देश में हर जगह संशोधित नागरिकता कानून का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष सहित लोग सड़क पर उतर गए हैं।

इस बीच कर्नाटक के मंगलौर में पुलिस गोली में घायल दो शख्स की मौत हो गई। इस बीच रायटर हिन्दी के अनुसार कर्नाटक के मंगलौर में पुलिस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एएनआई के अनुसार एक की मौत, एक घायल हुआ है।

कर्नाटक के मंगलौर में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मंगलौर में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मंगलौर पुलिस कमिश्नर डॉ. हर्षा ने मौत की पुष्टि की है। मृतकों के नाम जलील (49) और नौसीन (23) है। इससे पहले पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर हमला किया और आग लगा दी। अंत में पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी। पहले हवा में गोली चलाई गई. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी हमले करते रहे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ बृहस्पतिवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान घायल एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है। जबकि इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। वहीं, पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति काबू में है और घबराने की कोई बात नहीं है। जिन लोगों ने उपद्रव किया, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे 'राज्य में शांति और सौहार्द को बिगाड़ने और अफवाह फैलाने से दूर रहें। राज्य में शांति से रहे। सभी लोग की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यात्रियों को गुरुवार को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुए विभिन्न इलाकों में 20 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया। सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों में एक राजीव चौक करीब दो घंटों तक बंद रहा।

नोएडा से आईटीओ जा रहीं एक आईटी पेशेवर आरजू गुप्ता ने कहा कि आज उनके लिए अपने गंतव्य तक पहुंचना लगभग असंभव है। उन्होंने कहा, “जब मैं मंडी हाउस पहुंची, मुझसे कहा गया कि ये बंद है। फिर मैं जनपथ मेट्रो गई। वह भी बंद था। आखिरकार जब मैं राजीव चौक पहुंची, यहां भी आने जाने के दरवाजे बंद थे।

मैं करीब दो घंटे तक जूझने के बाद अपने ऑफिस पहुंची। मैंने दिल्ली में कभी भी ऐसा नहीं देखा।” कई यात्रियों ने शिकायत की कि ऑटो रिक्शाचालकों ने सामान्य किराए के मुकाबले दोगुना किराया वसूल किया और यहां तक कि कैब वालों ने भी किराया बढ़ा दिया।

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर दिन में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 20 मेट्रो स्टेशनों के आने जाने के दरवाजे बंद कर दिए थे। इन मेट्रो स्टेशनों में दिल्ली गेट शामिल था। हालांकि, बाद में बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में से डीएमआरसी ने शाम को जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा जसोला विहार शाहीन बाग को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए।

Web Title: CAA Protest: News of two people killed in Mangalore, one killed in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे