CAA protest: कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा-आज नियंत्रण में स्थिति, अल्पसंख्यकों के साथ बातचीत जारी
By स्वाति सिंह | Updated: December 20, 2019 12:45 IST2019-12-20T12:45:19+5:302019-12-20T12:45:19+5:30
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे अफवाह फैलाने वाले निहित स्वार्थी तत्वों से बच कर रहें।

मंगलौर में स्थिति शांतिपूर्ण है और कल रात हिंसा की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है।
कर्नाटक ने गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने रिपोर्ट्स में कहा कि मंगलौर में पुलिस हिरासत में लिए गए दो केरल पत्रकारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, वे केरल से आए थे, उन्हें वापस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा 'बहुत से लोग पड़ोसी राज्य से आए थे और उनकी उपस्थिति के कारण बहुत सारी हिंसा पैदा हुई है। आज स्थिति शांतिपूर्ण है, यह नियंत्रण में है। हम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे अफवाह फैलाने वाले निहित स्वार्थी तत्वों से बच कर रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मैं कर्नाटक के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे उन लोगों से बचें जो निहित स्वार्थ के लिए अफवाहें फैला रहे हैं और राज्य की शांति और सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर रहे हैँ।’’
उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक के अधिकारों और सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए बुरे इरादे वाले अफवाहों की तरफ ध्यान न दें और कर्नाटक की शांति पसंद छवि को बर्बाद न होनें दे। कर्नाटक के मंगलौर में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
प्रदर्शनकारी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए और पुलिस ने इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार रात मंगलुरु सिटी और दक्षिण कन्नड़ जिले क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया था। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब हिंसा प्रभावित मेंगलुरु में हालात ‘‘एकदम शांतिपूर्ण’’ और ‘‘नियंत्रण में’’ हैं। कर्फ्यू लगे होने के बाद लोग सड़कों से नदारद हैं। शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। मंगलौर पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मंगलौर में स्थिति शांतिपूर्ण है और कल रात हिंसा की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिये गए हैं।’’