CAA Protest: गाजियाबाद में इंटरनेट बंद की मियाद बढ़ाई गई, शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 07:26 PM2019-12-20T19:26:23+5:302019-12-20T19:31:49+5:30

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच गाजियाबाद में मोबाइल इंटरनेट को बंद रखे जाने की मियाद बढ़ा दी गई है।

CAA Protest: Ghaziabad Mobile internet to shut down till saturday 10 am, school college will also closed on 21st Dec | CAA Protest: गाजियाबाद में इंटरनेट बंद की मियाद बढ़ाई गई, शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

CAA Protest: गाजियाबाद में इंटरनेट बंद की मियाद बढ़ाई गई, शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

Highlightsगाजियाबाद में मोबाइल इंटरनेट शनिवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेगागाजियाबाद जिले में स्कूल और कॉलेज भी शनिवार को बंद रहेंगे

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देश के कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने की मियाद प्रशासन ने बढ़ा दी है। गाजियाबाद में इंटरनेट फिलहाल के निर्देशों के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे।

वहीं, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज को भी बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं। इससे पहले गाजियाबाद में इंटरनेट गुरुवार रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए बंद किये थे। इस लिहाज से इसे आज रात खोला जाना था। हालांकि, हालात को देखते हुए इसकी मियाद बढ़ा गई है। प्रदर्शन की वजह से मेरठ में भी सोमवार तक सभी स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है।

गौरतलब है कि CAA को लेकर जारी प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को प्रदर्शन के बीच 6 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इससे पहले एक व्यक्ति की मौत लखनऊ में गुरुवार को हुई थी।

बहरहाल, शुक्रवार को बिजनौर में दो, संभल, फिरोजाबाद, मेरठ और कानपुर में एक-एक की जान गई है। पुलिस का हालांकि दावा है कि किसी भी प्रदर्शकारी की मौत पुलिस की फायरिंग से नहीं हुई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को टाल दिया गया है। ये परीक्षा 22 दिसंबर (रविवार) को होने वाली थी। इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे।

Web Title: CAA Protest: Ghaziabad Mobile internet to shut down till saturday 10 am, school college will also closed on 21st Dec

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे